MUHABAT BHARE SAYARI
मुहब्बत की अदाएं हर दिन नयी कहानी सुनाती हैं,
दिल के तारों को छूने की ख्वाहिश जगाती हैं। चाहत की राहों में उम्मीद की लहरें बहाती हैं, मुहब्बत की अगर भाषा होती, तो सबसे यही कहती हैं, तेरे बिना जीना मुश्किल है, तेरे साथ जीना जन्नत समाती हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें