दिल की बातें (Heartfelt Thoughts)

 दिल की बातें दिल में छुपाई नहीं जाती,

हमेशा वो लोगों की याद आई नहीं जाती।

कुछ तो बात है उनकी रूह में ऐसी, जिसे भूला देने की कोई सादगी नहीं जाती।

कर लेते हैं वादा दिल से उनसे कभी न जुदा होने का, पर जब भी मुलाकात होती है, वक्त थम जाता है।

वो चाहते हैं हमें हर बार मुस्कराते देखें, पर दिल तो रो रोकर रुलाते ही रह जाता है।

ख्वाबों की दुनिया में बस एक उम्मीद है, कभी वो ख्वाब हकीकत बन जाता है।

मोहब्बत की राहों में कई रास्ते होते हैं, पर हमेशा सच्ची मोहब्बत बरसती नहीं जाती।

टिप्पणियाँ